करगली संवाददाता संदीप कुमार सिंह का रिपोर्ट-
__________
करगली(बेरमो)। फुसरो युवा व्यवसायी संघ अध्यक्ष आर उनेश के आग्रह पर बीएंडके जीएम एमके राव ने फुसरो बैंक मोड़ स्थित रेलवे लाइन के पास के निवासी बीमार असक्षम युवक शिवनन्दन कुमार के आवास पहुँचकर उसे व्हीलचेयर उपलब्ध कराया। इस अवसर पर इलाज में आर्थिक सहयोग करने की आश्वासन दिया। श्री राव ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही। दुबारा अपने पैरों पर चलने में उसको सहयोग किया जाएगा। बता दें कि फुसरो बैंक मोड़ निवासी सब्जी फल विक्रेता दशरथ साव के 30 वर्षीय पुत्र शिवनन्दन कुमार का ब्रेन हेमरेज हो गया था। जिसके वजह से पैरालाइसिस का शिकार हो गया। वह चलने फिरने में असमर्थ हो गया। पिछले कई महीनों से बेड पर लाचार व बेवस हालत की स्थिति में है। वह ओभरब्रिज के नीचे फुटकर दुकान चलता था। उसके तीन संतान है। संघ अध्यक्ष आर उनेश को जब इसकी जानकारी हुई तो बीएंडके जीएम से बातचीत कर सहयोग की अपील की। श्री उनेश ने कहा कि दुकानदार के सुख दुख में हमेशा युवा व्यवसायी संघ खड़ा रहकर सहयोग करने का काम करता है ताकि हमारा दुकानदार अपनी व्यापार अच्छे तरीके से कर सके। मौके पर सीएसआर अधिकारी निखिल अखोरी, मुकेश गुप्ता उर्फ गुड्डा आदि मौजूद थे।