◆चाड़ी पंचायत , सांसद आदर्श ग्राम पंचायत के रुप में मिसाल पेश करेगा : विजय कुमार ओझा
रिपोर्ट:दानिश पटेल
गोला(रामगढ़): मंगलवार को गोला प्रखंड के चाड़ी पंचायत भवन सभागार में दिन के 11:00 बजे पंचायत प्रतिनिधियों, ग्रामीण जनता एवं कर्मियों की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता पंचायत की मुखिया ताज बीबी ने किया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि सह पंचायत के उप मुखिया विजय कुमार ओझा शामिल हुए । बैठक का संचालन पंचायत सेवक जीवन महतो ने किया । बैठक के माध्यम से सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए वर्ष 2022-23 के लिए चाडी़ पंचायत का चयन करने के लिए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह अध्यक्ष संसदीय वित्त संबंधी स्थाई समिति जयंत सिन्हा का आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन के साथ करतल ध्वनि से धन्यवाद दिया गया । सभी पंचायत वासियों ने विश्वास जताया कि जन जन के नेता हमारे सांसद के द्वारा आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में हमारे पंचायत का चयन किया गया है अब इस पंचायत का चहुँमुखी विकास होगा जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी इत्यादि मूलभूत सुविधाओं के साथ रोजगार, खेलकूद, महिला सशक्तिकरण, कृषि और किसान कल्याण सहित केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाएँ संचालित होंगी।