place Current Pin : 822114
Loading...


कस्तूरबा विद्यालय में 10वीं के 71 छात्राओं को दी गई विदाई

location_on करगली न्यूज़ access_time 16-Mar-22, 02:23 PM

👁 243 | toll 126



Anonymous
Public

करगली संवाददाता संदीप कुमार सिंह का रिपोर्ट- ___________ करगली(बेरमो)। कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में समारोह आयोजित कर कक्षा 10वीं की छात्राओं काे विदाई दी गई। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में विद्यालय के अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल उपस्थित थी। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने मां सरस्वती का पूजन कर व दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान छात्राओंने द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। साथ ही विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अर्चना अग्रवाल ने कहा कि ईमानदारी, समय का पालन, परिश्रम व अनुशासन में रहकर हर परीक्षा में सफलता पा सकते हैं। प्राचार्या इंद्रावती मिश्रा सहित शिक्षकों ने छात्राओ को कड़ी मेहनत के साथ लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी। छात्राओं को अपने अभिभावकों, गुरुजनों, विद्यालय की आशाओं पर खरा उतरने की सीख दी। संकुल संयोजक अमित कुमार सिंह ने छात्राओं को एकाग्रता के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की प्रेरणा दी। उन्होंने अपने संबोधन में इसे विदाई ना मानते हुए बल्कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित कर प्रेरणा दी गई है। विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सचिव धीरज कुमार पांडे ने अपने संबोधन में छात्राओं को सादा जीवन उच्च विचार अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने मेहनत परिश्रम से लक्ष्य की प्राप्ति तक निरंतर प्रयासरत रहने को कहा। विद्यालय की समिति सदस्य दीपा कुमारी ने भी बच्चों को प्रेरित किया। शिक्षिका प्रियंका कुमारी ने भी बच्चों को कविताओं के माध्यम से प्रेरित किया। विद्यालय की 10 वीं की छात्राओं में रितिका, संजना एवं प्रियंका आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर गुरुजनों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन बहन पायल कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन पुष्पा सिन्हा दीदी जी ने किया। मौके पर विद्यालय के समिति सदस्य अमरेंद्र कुमार सिंह, आचार्य कुमार गौरव, अनिल चंद्र झा, प्रदीप कुमार महतो, राजेंद्र पांडे, शिवपूजन कुमार आचार्या शैलबाला कुमारी , संजू ठाकुर, एकता मेहता, अनूपमा झा, विभा सिंह, इंदू सिंन्हा, वीणा मेहता आदि रहीं।



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play