करगली संवाददाता संदीप कुमार सिंह का रिपोर्ट-
__________
करगली(बेरमो)। बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत करगली बाजार इमामबाड़ा के पास किसी बात को लेकर दो युवको मे कहासुनी हो गई। जिसमे करगली बाजार निवासी अशोक रवानी के 18 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार को करगली बाजार के ही निवासी बिट्टू पर चाकू से हमला कर घायल करने का आरोप है। वहीं स्थानीय लोगों ने घायल गोलू कुमार को सीसीएल के सेंट्रल अस्पताल ढोरी पहुंचाया जहां घायल का इलाज चल रहा है।