फुसरो संवाददाता संदीप कुमार सिंह का रिपोर्ट-
_________
फुसरो(बेरमो)। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा इन चार राज्य में भाजपा की जीत पर भाजपाइयों ने बेरमो कोयलांचल क्षेत्र की सड़कों पर उतर कर जश्न मनाया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस दौरान गिरीडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय के सुपुत्र बोकारो जिला महामंत्री सह टुंडी विधान सभा प्रत्याशी विक्रम कुमार पांडेय ने आवासीय कार्यालय के समीप भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ के साथ जश्न मनाया। साथ ही बुलडोजर में चढ़कर भारत माता की जय की नारेबाजी करते हुए पटाखे फोड़े और मिठाई खिलाकर खुशी इजहार किया। इस दौरान भाजपाइयों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाई। श्री पांडेय ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास की जीत है। पीएम मोदी व सीएम योगी पर पूरे देश की जनता का आशीर्वाद प्राप्त है। कहा कि इस चुनाव ने तय कर दिया है आनेवाले 2024 में झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी। भाजपा कार्यकर्ताओं की बदौलत जीत हासिल हुई। योगी की लोकप्रियता बढ़ी है। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष भरत यादव, फुसरो नगर अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह, वैभव चौरसिया, मृत्युंजय पांडेय, धीरज गिरी, भैरव महतो, शंकर गोयल, विनोद चौरसिया, दिनेश सिंह, टुनटुन तिवारी, मनोज गोयल, अशोक सिंह , राहुल प्रताप सिंह , पिंटू राईका, रमेश स्वर्णकार,दीपक गिरि , मिथिलेश सिंह, मनोज सिंह, करण कुमार, दीपक गिरि, विवेश सिंह, मिथलेश कुमार, कन्हैया सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजुद थे।
________
पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित भाजपा कार्यालय में मनाया जश्न :
इधर पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित भाजपा कार्यालय मे पूर्व जिलाध्यक्ष जगरनाथ राम के नेतृत्व में जीत की खुशी में पटाखे फोड़ व मिठाई खिलाकर खुशी जताया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि शिवलाल रविदास, पप्पू बरनवाल, गोपाल बरनवाल, मनोज कुमार, रामु तांती, ब्रह्मदेव रविदास, लालमोहन महतो, गुड्डू ठाकुर, सतीश कुमार, चंदन राम, रंजीत गिरी, राजेश गुप्ता, श्रीकांत सिंह यादव आदि मौजूद थे।
_________
स्वच्छता प्रभारी दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मनाया जश्न :
वही भाजपा फुसरो नगर स्वच्छता प्रभारी दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में फुसरो नया रोड में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मिठाई खिलाकर व गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी। श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रति यूपी की जनता का अपार स्नेह व आशीर्वाद प्राप्त है। मौके पर मिथलेश सिंह, नीरज सिंह, सुभाष बरनवाल, रमेश स्वर्णकार, टुनटुन तिवारी, शंकर सिन्हा, मनोज कुमार, दीनबंधु पांडेय, अशोक सिंह, अरुण कुमार, संतोष मंडल, वैभव चौरसिया आदि लोग मौजूद थे।
वही भाजपा अंगवाली मंडल अध्यक्ष सचिन मिश्रा के नेतृत्व में मण्डपबारी चौक में यूपी विजयी की खुशी मनाया गया। पिछरी मेन रोड में बजरंग दल व भाजपा अंगवाली मंडल किसान मोर्चा अध्यक्ष बासुदेव महतो के नेतृत्व में पटाखे फोड़ व मिठाई खिलाकर खुशी जताया। मौके पर जितेंद्र सिंह, प्रकाश ठाकुर, नितेश ठाकुर, नीलकंठ दास आदि मौजूद थे।