place Current Pin : 822114
Loading...


फुसरो में प्रतिबंधित पशु का कटा सर मिलने से मचा अफरा-तफरी, सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद मामला हुआ शांत।

location_on फुसरो न्यूज़/संदीप कुमार सिंह access_time 05-Mar-22, 10:36 PM

👁 1036 | toll 610



Anonymous
Public

फुसरो संवाददाता संदीप कुमार सिंह का रिपोर्ट- कुत्ते के द्वारा उस अवशेष को वहां लाया गया था : सतिशचंद्र झा ___________ करगली(बेरमो)। बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो के पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित सड़क किनारे प्रतिबंधित पशु की सर मिलने से वीडियो ऑफिस का माहौल कुछ समय के लिए तनावपूर्ण हो गया था। आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। मामले की जानकारी पाकर बेरमो सहित आस-पास थाना की पुलिस स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। बेरमो प्रशासन के द्वारा पास में ही लगे एक प्रतिष्ठान की सीसीटीवी को खंघाला गया। सीसीटीवी खंगालने के बाद पता चला की कुत्ते ने प्रतिबंधित पशु की सर को सड़क किनारे कही से लाकर रखा था। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद मामला शांत हुआ। डीएसपी सतीश चंद्र झा ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद यह निष्कर्ष निकला कि वह प्रबंधित पशु का सर के टुकड़े को कुत्ते के द्वारा वहां लाया गया था। ऐसा प्रतीत होता है कि स्थानीय लोगों के द्वारा जानवर के मर जाने के बाद फेंक दिया गया था। जिससे कुत्ता उस मांस के टुकड़े को यहां लेकर आ आया था। इस मामले में आगे छानबीन जारी है। मौके पर बेरमो थाना प्रभारी शैलेश चौहान, सब इंस्पेक्टर गुलशन कुमार, दीपक कुमार साह, पंकज भारद्वाज, अजय शर्मा, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह, मकोली ओपी थाना प्रभारी अनंत सिंह, अंचल अधिकारी मनोज कुमार, नगर परिषद फुसरो अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, युवा व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष आर उनेश, हिंदू कल्याण मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रामू दिगार, धनेश्वर महतो, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुमित सिंह, वार्ड पार्षद भरत वर्मा, अनिल साव, महारुद्र सिंह, चंदन चौहान, 20 सूत्री उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चांडक,भाजपा नेता जगन्नाथ राम, देवीदास, रमेश स्वर्णकार, सनी सिंह, भोलू खान, मदन महतो, दीपक महतो, विवेश सिंह, प्रकाश कुमार, मंटू सिंह, संतोष कुमार समर सिंह, उमेश रवि, सिपाही महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play