फुसरो संवाददाता संदीप कुमार सिंह का रिपोर्ट-
फुसरो(बेरमो)। भारत को रजत पदक दिलाने वाली बिहार के नवादा जिला की बेटी आरती कुमारी को पुराना बीडीओ ऑफिस, फुसरो में डॉ० लव कुमार सिंहा के नेतृत्व में स्वागत कर सम्मानित किया। इस दौरान डॉ० श्री सिंहा ने बताया कि ताशकंद में आयोजित अंडर 18 बालिका एशियन रग्बी चैंपियनशीप में आरती कुमारी ने भारत के तरफ से खेलते हुए देश को रजत पदक दिलाने में अहम योगदान निभाई थी। बताया कि आरती ने पुरे टुर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए सबसे अधिक स्कोर प्राप्त की थी। जिस कारण बेस्ट स्कोरर का खिताब भी होनहार खिलाडी के नाम रहा। वही खिलाडी आरती ने डॉ० लव कुमार सिंहा को धन्यवाद के पात्र कहा। कहा कि आगे भी देश के लिए कुछ करने का जज्बा है। इस दौरान डॉ० लव कुमार ने खिलाडी आरती को एक लाख रूपये की राशि की चेक देकर सम्मानित किया। मौके पर डॉ० लव कुमार सिंहा की पत्नी अंजनी सिंहा सहीत अंजली कुमारी आदि लोग मौजुद थे।