फुसरो संवाददाता संदीप कुमार सिंह का रिपोर्ट-
___________
फुसरो(बेरमो)। फुसरो नगर परिषद के फुसरो बाजार स्थित मेघदूत मार्केट में गुरुवार की रात राज मोबाइल दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना के बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ। हालांकि इसके पहले करीब 16 लाख रुपये का मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक समान जलने की बात कही जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद सीसीएल और डीवीसी की एक -एक दमकल की गाड़ी और फुसरो नगर परिषद एक वाटर टैंकर मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया। आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट का कारण बताया जा रहा है। राज मोबाइल दुकान के संचालक सरफराज खान उर्फ बबलू ने बताया कि वो बेरमो थाना इलाके के करगली बाजार मे रहता है। आग लगने की सूचना पडोसी दुकानदार ने दिया। कहा कि स्थानीय लोग भी आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत किया। लोगों की तत्परता से आसपास की दुकान की भारी नुकसान होने का खतरा टल गया। सूचना मिलने पर शुक्रवार को फुसरो नगर परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, जेई राजेश गुप्ता, नप कर्मी राजीव कुमार आदि ने पहुंचकर दुकान के संचालक से बात करते हुए सांत्वना दिया। इन्होंने उचित मुआवजा देने की बात कही। मौके पर बेरमो थाने की पुलिस,युवा व्यवसाई संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश, मेघदूत मार्केट के मालिक मुन्ना सिंह, वार्ड पार्षद भरत वर्मा, व्यवसाई पिंटू सिंह, इरफान अंसारी, फारूक अंसारी, पप्पू खान, रंजीत कुमार बरनवाल, विक्की चौहान, गुरु यादव ,सुशांत राइका, अभय विश्वकर्मा, राकेश मालाकार, फिरोज अंसारी, पूर्व पार्षद रियाज अंसारी आदि पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया।