करगली संवाददाता संदीप कुमार सिंह का रिपोर्ट-
करगली(बेरमो)। बरवाबेडा विस्थापितों का एक बैठक बरवाबेडा में किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमों के बोकारो जिला अध्यक्ष हीरालाल माँझी, भोलू खान, संतोष महतो, बेलाल हाशमी, मदन महतो, दीपक महतो, अनिल रजवार उपस्थित रहे। विस्थापित ग्रामीणों ने हीरालाल माँझी के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि कई लोग आए मगर हम विस्थापितों के दर्द को किसी ने नही समझा। पिछले महीना यहां बेरमो के विधायक भी आये मगर समस्या जस के तस है। हम ग्रामीणों को ना साफ पीने का पानी मिल रहा है, ना ही यंहा के लोगो को नियोजन दिया जा रहा है। हमारी अंतिम उम्मीद अब सिर्फ आप पर है। कृपा करके हमारे समस्याओं का समाधान कराने का कष्ट करें। हीरालाल माँझी ने कहा कि आपलोग चिंता न करे, झारखंडी जन मानस की सरकार राज्य में बैठी हुई है। सभी को एक साथ लेकर विकास किया जाएगा। मैं भी एक विस्थापित का बेटा हूँ। अगर विस्थापितों के लिए जान भी देना पड़े तो मैं कभी भी पीछे नही हटूँगा। विस्थापितों के हक और अधिकार के लिए एक पैर पर दिन रात खड़ा हूँ। जब लोग मुझे बुलाएंगे मैं आने का काम करूंगा। मौके परकुर्बान, सरफुद्दीन, मुमताज, जहिर, लतीफ, हकीम, कलंदर, हाजी इदरीस, हाजी यासीन, दिन मोहम्मद, अहसनुल, जुनेद, जहांगीर, मंटू, जिलानी, सिकंदर, अशरफ, मेहरुद्दीन, अब्बास, फिरोज, राजा, हसनैन, हस्मत आदि लोग उपस्थित रहे।