place Current Pin : 822114
Loading...


यूक्रेन में पढ़ रहे एमबीबीएस के छात्र के परिजनों से मिले बेरमो बीडीओ ।

location_on फुसरो न्यूज़/ संदीप कुमार सिंह access_time 03-Mar-22, 09:21 AM

👁 356 | toll 231



Anonymous
Public

फुसरो संवाददाता संदीप कुमार सिंह का रिपोर्ट- __________ फुसरो(बेरमो)। बेरमो प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने यूक्रेन में बेरमो से एमबीबीएस की पढ़ाई करने गये छात्र की कुशलता जानने उनके घर पहुंची। सभी के घर पहुँचकर परिजनों से मिले और हालचाल जाना। बीडीओ मधु कुमारी ने बतायी कि प्रखंड के गोविंदपुर डी पंचायत निवासी कृष्ण मोहन सिंह की पुत्री साक्षी सिंह, फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के करगली डबल स्टोरी निवासी जीवन लाल रजक की पुत्री श्रेया कुमारी व नप अंतर्गत सुभाष नगर निवासी अनवर आलम सिद्दीकी के पुत्र नदीम हुसैन बेरमो से यूक्रेन पढ़ाई करने गये थे। सभी छात्र वहां से सुरक्षित निकलने में सफल रहे। इनके परिजनो ने केंद्र सरकार द्वारा दी गयी सहयोग की प्रशंसा की। कहा कि साक्षी फिलहाल दिल्ली में, श्रेया रांची में और नदीम चकस्लोवाक़िया देश में सकुशल है।



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play