ग्रामीणों की समस्याओं से हुए अवगत।
स्वांग। गोमिया के कई शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद गोमिया प्रखंड के अंतर्गत हजारी पंचायत ग्राम खुदगड्डा शिव मंदिर पहुंचे। भगवान भोलेनाथ के समक्ष शीश नवाया और क्षेत्र की खुशहाली की कामना किये। उन्होंने श्रद्धालुओ से भी मुलाकात की और महाशिवरात्रि की बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को भी गंभीरता पूर्वक से सुना और समाधान के लिए पहल करने का भरोसा दिया। इस मौके पर मुखिया चन्द्रदीप पासवान,मुखिया धनन्जय सिंह,गणेश यादव,तारामणि देवी,मेघु साव,बद्री साव, बंटी उराँव, अमित पासवान बिनोद रजक,गोपाल प्रसाद, राजेश प्रसाद, कन्हैयालाल सूरज प्रसाद,अनिल यादव,मंटू ,विजय प्रसाद, घनश्याम यादव,रामचंद्र साव,मोहीत साव,रामप्रसाद, मित्रजीत यादव,मंटू नागेश्वर, मधुसूधन, भोला वर्णकार, नारायण यादव,संदीप अमर, मुन्ना, सुदीप, बब्लू यादव, श्रवण कुमार अमित , अतुल,चंदन,जानी,नवीन,लालू,अनिल रोसन, राज प्रमोद,रितेश अनोज समेत सैकड़ों लोग थे।