करगली सवांददाता संदीप कुमार सिंह का रिपोर्ट
__________
करगली(बेरमो)। सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के क्षेत्रीय अस्पताल करगली का जीएम राव ने निरीक्षण किया। श्री राव ने अस्पताल से जूरी सभी मूलभूत एवं बुनियादी आवश्यकताओं को दुरुस्त करने एवं उनमें निरंतर सुधार का निर्देश दिया। कहां कि अस्पताल में सभी जरूरी मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त होंगी तो मरीजों का इलाज करने में सहूलियत होगी। मरीज भी खुशी पूर्वक यहां इलाज करा सकेंगे। इस दौरान उनके साथ रीजनल अस्पताल के एरिया मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आरके पासवान, डॉक्टर एसके भारतीय, डॉक्टर संतोष कुमार, डॉक्टर रोहित शर्मा एवं सीसीएल बीएंडके के सीएसआर अधिकारी निखिल अखोरी भी उपस्थित थे।