रिपोर्ट: दानिश पटेल
7763044328
गोला(रामगढ़):गोला प्रखंड के अंतर्गत एस एस +2 हाई स्कूल को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के तहत स्किल हब के रूप में चयनित किया गया है। निगम द्वारा इसे अंतिम रूप देने पर कार्य जोरों से किया जा रहा है। जिसके बाद विद्यालय में व्यवसायिक पाठ्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को आई टी तथा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन सभी पाठ्यक्रमों के लिए 15वर्ष से 29वर्ष तक की आयु निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त वैसे विद्यार्थी जो किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ चुके हैं और बेरोज़गार हैं उन्हें भी दाखिल कर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के लिए सुदूरवर्ती क्षेत्रों, गाँव, मुहल्ले और चौक चौराहों में नामांकन के लिए प्रचार प्रसार कर प्रोत्साहित किया जा रहा है। उपर्युक्त सूचना विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुश्री अनुपा पुष्पा तिर्की ने दी। आगे उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद बच्चों को रोजगार एवं नौकरी के लिए बड़े पैमाने पर अवसर मिलने की संभावनाएँ और अधिक बढ़ जाएँगे।
विद्यालय के शिक्षक श्री शत्रुघन प्रसाद,शिवप्रकाश, मदन महतो,पवन कुमार,नवीन जायसवाल आदि के द्वारा छात्रों को इन व्यवसायिक पाठ्यक्रमों से जुड़ने का आग्रह किया गया।