रिपोर्ट:दानिश पटेल
● एनबीएसयू यूनिट के लगने से नवजात बच्चों को मिलेगा जीवनदान : ममता देवी
गोला(रामगढ़): सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला में न्यू बोर्न स्टेबलाईज यूनिट (एनबीएसयू) का उद्घाटन रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी ने किया वर्तमान में सीएचसी में एनबीएसयू के तीन यूनिट लगाए गए हैं जिससे नवजात शिशुओं का उपचार किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह में विधायक ने कहा कि नवजात शिशुओं में कई बार शरीर का तापमान ज्यादा या सर्दियों के दिनों में बहुत कम होता है या कई बार बच्चा जन्म के बाद रोता नहीं है। इस यूनिट में मशीनों की सहायता से ऐसे बच्चों का उपचार किया जाता है साथ ही जन्म के बाद अगर बच्चा पीलिया, लो बर्थ वेट समेत अन्य बीमारियों से ग्रसित होता है तो उसे फौरन इस यूनिट में शिफ्ट कर रेडिएंट वार्मर और फोटोथैरेपी पर रखा जाता है जिससे नवजात को बीमारियों से निजात मिलती है। पूर्व में यहां पर इस तरह की व्यवस्था नहीं थी जिससे काफी परेशानी हो रही थी अब इस एनबीएसयू यूनिट लगने से क्षेत्र के नवाजत शिशुओं को जीवनदान मिलेगा। हमारी सरकार हर मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है और ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की अत्याधुनिक सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ. मंटू कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार, सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी व कई समाजसेवी उपस्थित थे।