रिपोर्ट:दानिश पटेल
रामगढ़: गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम को लेकर बृहस्पतिवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने सिदो कान्हू मैदान रामगढ़ का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता सौरभ प्रसाद से कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जमीन समतलीकरण, कार्यक्रम के दौरान पेयजल एवं शौचालय सहित आना मूलभूत सुविधाओं आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए वहीं उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कोरोना से बचाव हेतु जारी सभी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली परेड को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए परेड के सफल आयोजन के संबंध में सर्जेंट मेजर मंशु गोप को आवश्यक निर्देश दिए।