रिपोर्ट:दानिश पटेल
रामगढ़: बृहस्पतिवार को अखबार में प्रकाशित दुलमी प्रखंड के पुत्रीडीह क्षेत्र कि निवासी दिव्यांग सुविदा देवी को पेंशन नहीं मिलने से संबंधित खबर पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी दुलमी रविंद्र कुमार को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया जिसके उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी दुलमी के द्वारा उसी दिन जांच प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत लाभुक को स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबी पेंशन योजना की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे नियमित रूप से अपने क्षेत्र का निरीक्षण कर सभी योग्य लाभुकों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना सुनिश्चित करें।