रिपोर्ट:दानिश पटेल
रामगढ़: बृहस्पतिवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सूचना भवन स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. मोहम्मद आबिद हुसैन ने उपायुक्त को सूचना भवन स्थित ईवीएम वेयरहाउस के सुरक्षा प्रोटोकॉल के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इस दौरान उपायुक्त ने स्ट्रांग रूम में मौजूद सीसीटीवी कैमरें, अग्निशमन व्यवस्था, कुल कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट एवं वीवीपैट मशीन के संबंध में जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
इस दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्रा राजद पूर्व प्रभारी महासचिव नौशाद हसन, जिला सह सचिव रामगढ़ जेएमएमएम अरुण बनर्जी, राष्ट्रीय लोक जनहित पार्टी अध्यक्ष उमेश कुशवाहा एवं कार्यालय प्रभारी श्री श्याम चंद्रवंशी, सचिव नगर परिषद रामगढ़ आजसू पार्टी राजेंद्र महतो, भाजपा जिला महामंत्री रंजन फौजी, जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों व कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।