पेट्रोल सब्सिडी योजना तथा धान अधिप्राप्ति के तहत हो रहे कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा, पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लाभुकों का कराएं पंजीकरण
रिपोर्ट:दानिश पटेल
■ पेट्रोल सब्सिडी योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की अफवाह के प्रति लोगो को करें जागरूक:उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा
रामगढ़ः झारखंड सरकार द्वारा पेट्रोल सब्सिडी योजना एवं धान अधिप्राप्ति संबंधित कार्यों को लेकर बृहस्पतिवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने झारखंड सरकार द्वारा पेट्रोल सब्सिडी योजना जिसका शुभारंभ 26 जनवरी 2022 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा किया जाना है के तहत अब तक हुए लाभुकों के पंजीकरण की जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी से ली। इस दौरान उपायुक्त ने जिला आपूर्ति कार्यालय के माध्यम से जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यालय को प्राप्त हुए आवेदनों की जानकारी लेते हुए उन्हें स्वीकृति देने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। ज्यादा से ज्यादा लाभुकों का पंजीकरण सुनिश्चित कराने के लिए उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आपस में समन्वय करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया। वही बैठक के दौरान उपायुक्त ने लाभुकों के पंजीकरण के दौरान आ रही समस्याओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तार से जानकारी लेते हुए उनके निराकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को प्रखंड स्तर पर जनप्रतिनिधियों एवं राशन डीलरों के साथ बैठक करने एवं उनके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत जागरूक करते हुए उन्हें लाभ दिलाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने लाभुकों को पेट्रोल सब्सिडी योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की अफवाह जैसे योजना का लाभ लेने से राशन कार्ड से नाम कट जाएगा से सावधान रहने के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया।
धान अधिप्राप्ति संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने राइस मिल संचालकों से उनके द्वारा पैक्स एवं एफपीओ से धान के उठाव के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी मिल संचालकों को समय से पैक्स तथा एफपीओ से धान का उठाव करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने पैक्स संचालकों तथा एपीओ के अध्यक्ष से उनके द्वारा संबंधित क्षेत्र के किसानों से क्रय किए जा रहे धान की जानकारी ली।
मौके पर उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने तथा एटीएम एवं बीटीएम के माध्यम से प्रत्येक किसान को अपना धान नजदीकी पैक्स केंद्र में ही बेचने के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने सभी किसानों का निबंधन ई उपार्जन पोर्टल पर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी पणण पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, राइस मिल संचालकों, पैक्स संचालकों, एसपीओ के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।