रिपोर्ट:दानिश पटेल
गोला(रामगढ़):गोला/मुरी मार्ग पर सिल्ली मोड़ के पास स्वर्णरेखा पुल पर बने डिवाइडर से कोयला लदा एक हाईवा जा टकराया , हाईवा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना शनिवार देर रात की है जब एक हाईवा उरीमारी से कोयला लोड कर मुरी के एक फैक्टरी की ओर जा रहा था तो सिल्ली मोड़ के पास अनियंत्रित होकर स्वर्णरेखा पुल के डिवाइडर से जा टकराई । इस दुर्घटना में ड्राइवर बाल बाल बच गया । काफी मसक्कत के बाद हाईवा को निकाला जा सका ।