रिपोर्ट:दानिश पटेल
गोला(रामगढ़): गोला प्रखंड के गोला चारु पथ बरडीहा (पुनर्वास ) सोटई में कृतिका नर्सिंग होम का किया गया शुभ उद्घाटन रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी ने नारियल फोड़ व फीता काट कर किया शुभ उद्घाटन और विधायक ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के अस्पताल खुलने से ग्रामीणों को काफ़ी सुविधा मिलेगी गांव में ही मिलेगा शहर जैसा इलाज की सुविधा इस अस्पताल में सभी तरह के विशेषज्ञ डॉक्टर बैठेंगे जिससे इस क्षेत्र में जो भी गंभीर बीमारी हो इलाज इलाज के लिए इधर उधर भटकना पड़ता था अब नजदीकि में ही इलाज किया जाएगा कम रेट में उचित इलाज किया जाएगा साथ ही अस्पताल संचालक कमलेश कुमार महतो को शुभकमानाएं दी की अच्छा तरह से लोगो की देखभाल हो और उचित इलाज किया जाए संचालक कमलेश कुमार महतो ने कहा की इस क्षेत्र में अस्पताल खुलने से लोगो को काफी सुविधा मिलेगी प्रयास करेंगे की शहर जैसा सुविधा अब कृतिका नर्सिंग होम में करने का प्रयास करेंगे मौके पर 20 सुत्री गोला प्रखंड अध्यक्ष रामविनय महतो दुलमी 20 सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश मनोज नंदकिशोर महतो विरसा महतो प्रकाश महतो दीपक तिलेश्वर कुमार झामुमो नेता सुनील करमाली फकरूदीन अंसारी युवा कांग्रेस रामगढ़ जिला अध्यक्ष अजीत करमाली सुनील कुशवाहा लतीफ अंसारी गौरीशंकर महतो माणिक पटेल प्रदीप कुमार सतीश महतो सुरेश रविदास पिंगलेश आदि उपस्थित थे।