रिपोर्ट: दानिश पटेल
गोला(रामगढ़):शुक्रवार को जिले के उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने गोला प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बंदा पंचायत में 15वें वित्त आयोग से सोलर जल मीनार, पोटो हो खेल विकास योजना के तहत मनरेगा अंतर्गत शौचालय सह चेंजिंग रूम, हेसापोड़ा पंचायत के कोराम्बे ग्राम में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र, पूरबडीह पंचायत के रविदास टोला में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर कार्य प्रगति की समीक्षा की। मौके पर उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला संतोष कुमार को समय से कार्य संपन्न कराने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
दौरे के दौरान उप विकास आयुक्त ने उर्दू कन्या विद्यालय चाडी एवं आंगनबाड़ी केंद्र डभातु में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु कार्य योजना के निर्माण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान बीपीओ कामाख्या प्रसाद, पंचायत सचिव, रोजगार सेवकों सहित अन्य उपस्थित थे।