गोला(रामगढ़): मंगलवार को गोला मंडल भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल महामंत्री जितेंद्र साहु के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारीकारी को ज्ञापन सोपा। राज्यपाल के नाम दिए गए ज्ञापन में संजु प्रधान की मॉबलिंचिंग में हुई निर्मम हत्या की सीबीआइ से जाँच करवाने की माँग की गई है । इसमें उल्लेख किया गया कि एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा दलित युवक संजु प्रधान की जलाकर हत्या कर दी गई । पिछले दो वर्षों से राज्य की विधि व्यवस्था पुरी तरह चरमराई हुई है । सरकार पुरी तरह से इन सभी मामलों में असंवेदनशील रही है । संजु प्रधान की हत्या में गहरी साजिश एवं तुष्टिकरण की नीति की पराकाष्ठा है ।
ज्ञापन में माँग की गई है कि मृतक की विधवा को मुआवजा के रुप में 10 लाख रुपये दी जाय एवं सरकारी नौकरी दी जाय। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष हरीश बर्मन, भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष विकास मणि पाठक, बरलंगा मंडल महामंत्री त्रिलोचन प्रजापति, कौलेश्वर महतो आदि मौजूद थे।