रिपोर्ट:दानिश पटेल
गोला(रामगढ़):गोला प्रखंड कार्यालय गोला में जल जीवन मिशन ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ के तहत प्रमंडल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया व वार्ड सदस्यों के बीच ट्रेनर रजी अंसारी के द्वारा पानी की शुद्धता के बारे में जानकारी देते हुए जांच करके बताया गया।इस बीच मुखिया व वार्ड सदस्यों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने अपने पंचायत में लगे चापानलों व पीने के लिए प्रयोग में लाने वाली पानी की शुद्धता के लिए पानी में फ्लोराइड, आयरन, पीएच व नाइट्रेट की जांच कैसे करें उसका प्रशिक्षण दिया गया ताकि लोगों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल मुहैया हो सके।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्तोष कुमार,पेयजल विभाग के जेई नवीन कुमार,प्रखंड समन्वयक अजय कुमार महतो,शोशल मोबेलाइजर इकबाल हुसैन सहित सभी पंचायतों के मुखिया व वार्ड सदस्य मौजूद थे।