रिपोर्ट:दानिश पटेल
गोला(रामगढ़): गोला प्रखंड अंतर्गत किसान हाई स्कूल डभातु गोला में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिये 11 जनवरी को टीकाकरण का कार्य सम्पन्न हुआ। शिविर का विधिवत उदघाटन कुम्हरदगा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश महथा ने फीता काटकर किया। स्कूल में 271 बच्चों ने उत्साह पूर्वक कोरोना का टीका लगवाया। संकुल संसाधन सेवी उत्तम कुमार के साथ सभी शिक्षक काफी व्यवस्थित ढंग से बच्चों के भीड़ को नियंत्रित करते हुए समय से पूर्व ही निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया एवं सभी बच्चों को ससमय कोरोना टीका लगवाने का कार्य सम्पन्न कराया। इस दौरान ए एन एम अंजू कुमारी द्वारा सुचारू रूप से 271 बच्चों को टीका लगाया गया। इस कार्य में सहिया साथी रिंकी देवी, कम्प्यूटर आपरेटर रविशंकर करमाली, फयाज रजा एवं सन्दीप प्रसाद आदि का सराहनीय योगदान रहा।मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक हरि राम प्रसाद शिक्षक नीहार रंजन , टेकलाल महतो, मनेश्वर महतो, शांति कुमारी, चन्द्र देव महतो, सन्दीप कुमार, रूपचन्द महतो, योगेंद्र मुंडा, राजेश कुमार दास, प्रीतम रंजन, रबिन्द्र कुमार महतो, परमेश्वर करमाली,एवं दीपनाथ महतो, टोपन महथा.आदि उपस्थित थे।