स्वांग।। तेनुघाट डैम में डूबा युवक चंदन शर्मा 28 वर्षीय का शव बरामद हो गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि 9 जनवरी को नहाने के दौरान वह डूब गया था। मृतक तेनुघाट न्यू बस स्टैंड स्थित एक गैराज में कार्य करता था। तीसरे दिन 11 जनवरी को उसका शव झिरकी के सामने पंप हाउस के निकट मिला. वह बिहार के नवादा जिला के महगाय का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार 9 जनवरी की शाम काम करने के बाद वह डैम में नहाने गया था. नहाने के क्रम में वह फिसलने से पानी की तेज बहाव में बह गया. हादसा के वक्त तेनुघाट डैम का एक फाटक खुला था. वहां पिकनिक मना रहे कुछ लोगों ने उसे पानी में बहते देख शोर मचाया. तुरंत तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह को इसकी सूचना दी गई. प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डैम का फाटक बंद कराया. उसके बाद पानी में उसकी खोजबीन शुरू हुई. डैम खुला होने की वजह से पानी कम होने में वक्त लगा. तब तक वह नदी की तलहटी में पहुंच चुका था। मृतक के परिजन लगातार नदी में उसकी तलाश में जुटे थे. थाना प्रभारी ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. नवादा से मृतक के माता-पिता और पत्नी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे एक पांच साल का बेटा छोड़ गया है.