रिपोर्ट:दानिश पटेल
गोला(रामगढ़):सोमवार को न्यू किसान मजदूर यूनियन की एक अहम बैठक सचिव देवेंद्र दांगी की अध्यक्षता में फौजी कॉम्पलेक्स स्थित यूनियन कार्यालय में हुई । बैठक में यूनियन के पुनर्गठन की प्रक्रिया पुरी की गई । बैठक में अध्यक्ष पद के लिए चतुर्भुज कश्यप के नाम का प्रस्ताव रखा गया , जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया । सचिव पद पर पुर्ववत देवेंद्र दांगी, उपसचिव गोलकनाथ महतो एवं कोषाध्यक्ष मधु महतो को चुना गया। उपाध्यक्ष रिझुधर महतो, महामंत्री महेश महतो एवं संगठन मंत्री सत्यदेव महतो को चुना गया । चूंकि पूर्व अध्यक्ष दिगंबर राम दांगी कार्यकारिणी के तीन लगातार बैठकों में अनुपस्थित रहें है , इसलिए कमिटी का पुनर्गठन किया
गया। बैठक में कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद थे , उनमें गौतम महतो, योगेंद्र महतो, नकुल महतो, महेश महतो , सुदामा महतो, तेजपाल महतो,बासुदेव महतो, विशंभर बेदिया सहित अन्य कई लोग
उपस्थित थे।