स्वांग। गोमिया प्रखंड अंतर्गत हजारी पंचायत के खुदगड़ा गांव के ग्रामीण पेयजल की समस्या से काफी परेशान हैं। सोमवार को ग्रामीणों के बुलाने पर गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद खुदगड़ा गांव पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने पूर्व विधायक को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों ने पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद को खुदगड़ा गांव में पेयजल की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि पिछले 1 माह से हम सभी ग्रामीण उपभोक्ताओं के बीच पेयजलापूर्ति नहीं हो रही है। ग्रामीण महिलाएं माथे में बर्तन लेकर दूर दराज के क्षेत्रों से पेयजलापूर्ति कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बोकारो नदी पर बने इंटेक वेल से ग्रामीण उपभोक्ताओं के बीच पेयजल का सप्लाई होता है। किंतु इंटेक वेल के मोटर पंप में तकनीकी खराबी के कारण हम लोगों के बीच एक माह से पेयजल का सप्लाई अवरुद्ध है। ग्रामीण वाटसन कमेटी एवं जल सहिया पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा कि इनके लापरवाही के कारण ग्रामीण उपभोक्ताओं के बीच सुचारू रूप से पेयजल का सप्लाई नहीं होता है। कहा कि गांव के समीप स्थित ओएनजीसी प्लांट को वाटसन कमेटी द्वारा अभी तक दो लाख अस्सी हज़ार का पानी बेच दिया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि खुदगड़ा गांव में कुल 12 सौ उपभोक्ता हैं, जो सुचारू रूप से अपना बिल जमा करते हैं। किंतु जल सहिया द्वारा आय-व्यय का हिसाब नहीं रखा जाता है, उपभोक्ताओं को बिल जमा करने पर रसीद भी नहीं दिया जाता है। ग्रामीण वाटसन कमेटी पर रोष जताते हुए कहा कि इस कमेटी को भंग करके विभागीय व्यवस्था लागू किया जाए। वहीं ग्रामीणों ने खुदगडा पेयजलापूर्ति योजना को निर्माणाधीन स्वांग पेयजलापूर्ति योजना से जोड़ने के लिए पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद से आग्रह किया। इस पर पूर्व विधायक ने ग्रामीणों को सकारात्मक आश्वासन दिया है। मौके पर पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने वाटसन कमेटी द्वारा अनियमितता एवं लापरवाही बरतने पर पीएचडी विभाग के एसडीओ से दूरभाष पर बात कर इन सभी समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि ग्रामीणों के बीच सुचारू रूप से पेयजल का सप्लाई नहीं होता है, और यह पानी ओएनजीसी प्लांट को बेच दिया जाता है। उन्होंने वाटसन कमेटी भंग करने पर भी चर्चा किया। ग्रामीणों के बीच पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि आप लोगों के बीच निश्चित रूप से पेयजलापूर्ति सुचारू रूप से होगी। इस समस्या को लेकर आप लोगों को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, किन्तु आप सभी लोग अपने अधिकार को लेकर सजग रहें। कहा कि प्रस्तावित गोमिया नगर परिषद मेरे प्रयास से विघटित हुआ था, यदि गोमिया नगर परिषद बनता तो गरीबों एवं असहाय लोगों को पानी, बिजली सहित अन्य टैक्सो का अतिरिक्त भार वहन करना पड़ता। वहीं पूर्व विधायक ने बोकारो नदी पर बने इंटेक वेल और जलमीनार का भी निरीक्षण किया, इसके अलावा जल मीनार में कार्यरत कर्मियों को नियमित रूप से कार्य करने के लिए कहा। पूर्व विधायक ने खराब पड़े मोटर पंप को अपने निजी मद से शीघ्र ही दुरुस्त करने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य रूप से झामुमो गोमिया प्रखंड सचिव बंटी उरांव, उपाध्यक्ष अमित पासवान, स्वांग दक्षिणी निवर्तमान मुखिया धनंजय सिंह, गणेश यादव,उपस्थित थे।