रिपोर्ट:दानिश पटेल
चितरपुर(रामगढ़):पूरे देश भर में कोरोना फिर से अपना पैर पसारना शुरु कर दिया है।कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार तथा जनता भी सतर्क हो गए है।भारत में ओमिक्रोन के मामलें भी बढ़ते जा रहे है। वायरस से बचने के लिए झारखंड़ सरकार सहित कई राज्य सरकारें राज्यों में लॉकडाउन लगा चुकी हैं।
चितरपुर प्रखंड़ में रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार की अध्यक्षता में चितरपुर बस स्टैंड के समीप मास्क चैकिंग अभियान चलाया गया।वाहन से सफर करने वाले लोगों ,प्रतिष्ठानो तथा पैदल यात्रा कर रहे लोंगो के बीच मास्क चैकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान सरकार के द्वारा जारी कोरोना गाइडलाईन का कुछ लोग उलंघन करते पकडे गए। बिना मास्क पहने 09 लोगों से ₹4500 का जुर्माना वसूला गया।मौके पर बीडीओ उदय कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना मास्क पहने घर से बाहर नही निकले, जरुरी कार्य हो तभी घर से बाहर निकले,हमेशा सामाजिक दूरी का पालन करे तथा सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन का पालन अवश्य करे। मास्क चैकिंग अभियान में बीडीओ उदय कुमार, सीओ तृप्ति विजया कुजूर,योगेश कुमार गुप्ता,कमल साव, मिन्टु पांडे,शत्रुघन सिंहा सहित पुलिस के जवान शामिल थे।