रिपोर्ट:दानिश पटेल
गोला(रामगढ़) । गोला प्रखंड क्षेत्र के कोराम्बे पंचायत अन्तर्गत घाघरा गाँव में शनिवार को देर रात एक जंगली हाथी गाँव में प्रवेश कर काफी उत्पात मचाते हुए गाँव के शिबू करमाली तथा दशरथ करमाली के घर को ध्वस्त कर नेस्तनाबूद कर दिया।तत्पश्चात ग्रामीण लालू करमाली के घर के बाहर रखा दो बोरी धान को खाकर कुछ को नष्ट कर दिया।बाद में भुक्तभोगियों ने समाजसेवी अशोक चौधरी को इस सम्बंध में जानकारी दी तो उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत करके पीड़ित ग्रामीणों को क्षतिपूर्ति करने तथा तत्काल मुआवजा देने की माँग की बात की है।
जानकारी के अनुसार पिछले एक डेढ़ महीने से पुरे प्रखंड क्षेत्र में गजराज का आतंक निर्बाध रूप से जारी है ।