गोला(रामगढ़): 07 जनवरी 2022 दिन शुक्रवार को समय - 10:30 बजे से सी.पी.सी. इंटर कॉलेज कमता गोला में कोविड -19 की CO-VACCIN (को-वैक्सीन ) पहला डोज (खुराक), उम्र -15 से 18 वर्ष के 200 छात्र-छात्राओं का टीकाकरण सफलतापूर्वक कोविड-19 के नियमों का शक्ति से पालन करते हुए सम्पन्न हुआ । जिसमें प्राचार्य संजय कुमार महतो व CRP ईश्वर दयाल , सहयोगी वृंद संजय कु. महतो व शिव नंदन महतो तथा सुरेश कुमार, चन्द्र शेखर का अहम योगदान रहा ।