रिपोर्ट:दानिश पटेल
रामगढ़ः रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के बरलंगा थाना क्षेत्र के सरगडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम सोकला निवासी प्रमोद कुमार नायक ने अपनी पुत्री की गुमशुदगी की शिकायत बरलंगा थाने में आवेदन देकर किया है।शिकायत में कहा गया है कि मेरी पुत्री बृन्दा कुमारी 25 वर्ष बीते 23 दिसंबर को अपने घर से शापिंग करने की बात कहकर गोला गई थी।लेकिन शाम को घर नही आने पर हमलोग परेशान हो गए। इस बीच हमलोगो ने काफी खोजबीन भी किया।सारे रिस्तेदार, संबंधियों के यहाँ भी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की लेकिन कही कुछ सुराग नहीं मिला।अंततःथक हार कर प्रशासन से गुमशुदगी की शिकायत थाने मे दर्ज कराई है । युवती छोटानागपुर कालेज रामगढ़ की छात्रा रही है।