●स्वस्थ्य जीवन के लिए खेल आवश्यक:राजेश महतो।
रिपोर्ट:दानिश पटेल
रामगढ़ः बुनियादी स्कूल तेलियातू मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में धनबेडवा बनाम चैनगड्डा के बीच मुकाबला हुआ। मुकाबले का उद्घघाटन बतौर मुख्य अतिथि विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो ने बल्ले से गेंद को मार कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मुकाबले में बतौर विशिष्ट अतिथि आजसू छात्र संघ नगर परिषद अध्यक्ष मनोज कुमार,विभावि सचिव करण कुमार महतो, अमित दास व अजय आस्था शामिल हुए। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए धनबेडवा के टीम ने निर्धारित 14 ओवर में 5 विकेट खोकर 197 लक्ष्य दिया। वहीं जावबी पारी खेलते हुए चैनगड़ा की टीम ने 14 ओवर में पूरी विकेट खोकर 150रन पर सिमट गई।इस तरह धनबेडवा के टीम 47रन से चैनगड़ा को परास्त कर टूर्नामेंट के अगले चक्र में प्रवेश किया।इस अवसर पर खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए राजेश कुमार महतो ने कहा कि स्वस्थ्य जीवन के लिए खेल आवश्यक है।खेल से व्यक्ति स्वस्थ रहता है। वर्तमान समय में खेल जगत में खिलाड़ियों के लिए अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य को लेकर आजसू पार्टी, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व बड़कागाँव विधानसभा प्रभारी रोशनलाल चौधरी सदैव तत्पर और प्रयासरत हैं।उनके निर्देशन में हम सदैव खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य के लिए प्रयासरत हैं।इस अवसर पर आयोजन समिति के कमेटी के सरंक्षक विशेश्वर महतो,शियराम महतो,धर्मवीर कुमार,मिथुन कुमार,कबूतर महतो,अजय कुमार,संजय करमाली, सहदेव महतो,मार्टिन राही,गौतम राणा, छोटेलाल महतो,आदि लोग उपस्थित थे।