पेटरवार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत वन सुरक्षा एवं पर्यावरण जागरूकता मेला का आयोजन चरगी घाटी स्थित वाच टावर के समीप किया गया! मेला का शुभारंभ मुख्य अथिति लंबोदर महतो,प्रमुख सीमा देवी, सांसद प्रतिनिधि संजय गुप्ता,मुखिया रानी कुमारी ने सयुंक्त रूप से किया! इस दौरान श्री महतो ने कहा कि जंगल है तो हम हैं जंगल के लगातार कटाव से पर्यावरण में असंतुलन पैदा हो गई है जिससे अनेक प्राकृतिक आपदाएं आ रही है !उन्होंने कहा कि जंगल को कटने से हमें बचाना चाहिए क्योंकि पेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं! तब ही हम लोग आज जीवित है ! उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया जंगल को कटने से बचाएं ,सभी लोग अपने आसपास पेड़ जरूर लगाएं ! जिससे पर्यावरण में संतुलन स्थापित होगा! कार्यक्रम में छोटा नागपुरी कला केंद्र ओरमांझी के कलाकारों के नाटक एवं नृत्य ने सबो का मन मोह लिया! मौके पर पूर्व विधायक छत्रु राम महतो, पूर्व प्रमुख धनेश्वर महतो, पंचानन महतो, मनोहर मुर्म, धनु लाल महतो, महेश महतो, उदय बेदिया, संतोष महतो ,शक्तिधर महतो सहित अनेक लोग मौजूद रहे!