गढ़वा जिले के बरडीहा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरडीहा पंचायत जीका गांव का टोला सलैयादामर,झाड़गवाँ मैं जीवन ज्योति टीम के द्वारा गरीब असहाय के बीच 40 कंबल का वितरण किया | जीवन ज्योति टीम के संचालक संजय राम, सत्येंद्र पासवान द्वारा बताया गया कि कड़ाके ठंड को देखते हुए बुजुर्ग महिला व पुरुष को ठंड से बचने के लिए जीवन ज्योति टीम के मैं वितरण करा रही है जीवन ज्योति टीम के कार्य करने प्रदीप तिवारी ,कृष्णा विश्वकर्मा ,रमेश प्रजापति ,ब्रजेश ठाकुर, बिरजू रजवार, विष्णु यादव इनके साथ कई लोग मौजूद थे