बेगूसराय में देर रात जुआ खेलने को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग में 4 लोगों को गोली लगी। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघी वार्ड नंबर 25 की है। जहाँ गुरुवार देर रात कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। दोनों गुटों में खेल के दौरान विवाद हो गया। इसी दौरान आपस मे गोलीबारी शुरू हो गई। जिसमें दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई । स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गए । दोनों की हालत गंभीर है । इधर , घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया ।
पुलिस के अनुसार , दो लोगों की मौत हुई है । घटनास्थल पर 9 कारतूस, 3 खोखा, गांजा का पुड़िया और चिलम बरामद हुआ है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।मृतकों की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदह निवासी भुनेश्वर महतो का 28 वर्षिय पुत्र किशोर कुमार एवं अरुण महतो का 42 वर्षिय पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुई है। जबकि घायलों में लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघी वार्ड वार्ड नंबर 25 निवासी राजकुमार सिंह के पुत्र बाबुल और मुरारी के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दीपावली की मध्य रात्रि से ही बाघी में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। जुआ खेलते – खेलते रात में विवाद हुआ। एवं गोलीबड़ी शुरू हो गई।।