गढ़वा जिले के बरडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखनदी पंचायत में बरडीहा थाना पुलिस ने 60 किलो जवा महुआ सहित भट्टी को ध्वस्त किया है | मिली जानकारी के अनुसार बरडीहा थाना पुलिस ने दारू माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर दारु भट्टी को ध्वस्त करने में कामयाबी हासिल कर रही है | जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि सुमंत राय ने बताया हम अपने हिसाब से काम करते हैं और लोगों को दारू छोड़ कर दूसरे काम करने के लिए प्रति भी करते हैं, दारु चुवाने वाले आदत छोड़ दें यह अवैध कारोबार है, और इस कारोबार के जरिए आपका बच्चा पर प्रभाव पड़ता है जानकारी के मुताबिक सुख नदी गांव में 20 सालों से भी अवैध तरह तरह से महुआ दारू कर बार किया जा रहा है | ग्रामीणों के द्वारा बताया जाता है कि पुलिस दारू में अपनों को कभी जेल भेजती है फिर भी लोग नहीं मानते हैं | थाना प्रभारी सुमत राय ने बताया कि बरडीहा थाना के सभी गणमान्य व्यक्ति से मुझे कहना है कि थोड़ा सा भी जानकारी अगर मिले की महुआ दारू चुयया जा है तो जरूर पुलिस को सुचना करें ने कहा कि जो व्यक्ति पुलिस को सूचना करेगा उस व्यक्ति का गुप्त नाम रखा जाएगा | बरडीहा पुलिस ने 24 घंटे सेवा देने के लिए तैयार है