गोमिया। जगेश्वर विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत दनिया सेक्शन के सिगरी नाला रेल साइडिंग कार्य सामग्रियों की चोरी होने का मामला सामने आया है।
मामले में रेलवे साइडिंग में लगे ठेका कंपनी के सुपरवाइजर सुरेश महतो ने जगेश्वर बिहार थाना प्रभारी को लिखित आवेदन में बताया है कि 6 अक्टूबर की रात्रि को दनिया सेक्शन के सिगरी नाला के पर ब्रिज संख्या 160 पर चल रही रेलवे कार्य साईड पर कार्य से संबंधित ढेरों समान रखा हुआ
था। साईड की देखभाल के लिए स्थानीय दो नाईट गार्ड क्रमशः रामलाल करमाली व झरी करमाली को रखा गया था।
बताया कि उसी रात अज्ञात चोरों द्वारा वहां रखी 20 पीस स्टेजिंग पाईप, कंक्रीट पंप का बैटरी व जेनरेटर का तार लगभग 250 मीटर तार काट कर चुरा ले गये जिसकी सूचना ठेका कंपनी के मालिक और मैनेजर को दी गयी। देर से निर्देश मिलने के बाद आज जगेश्वर बिहार थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।
बता दें कि बेरमो अनुमंडल सहित गोमिया प्रखंड क्षेत्र में लगातार बड़े पैमाने पर कभी ओएनजीसी के पाइपों, कभी साड़म के बंद पड़े हाइडल प्लांट के मैटेरियल, पानी टंकी के पाइपों और अब रेलवे साइडिंग में कार्यरत ठेका कंपनी के के पार्ट्स की चोरियां की जा रही है और पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी है।