गोमिया। गोमिया प्रखंड के पलिहारी गुरुडीह में प्रधानमंत्री आवास प्लस के योजना में संबंधित मुखिया द्वारा जरूरतमंद लोगों को दरकिनार कर सुखी सम्पन्न और अमीरों को इसका लाभ दिया जा रहा है। जिसका विरोध करते हुए ग्रामीणों ने शनिवार को गोमिया बीडीओ से मिलकर वैसे लाभुकों की जांचकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने गोमिया बीडीओ को बताया कि प्रधानमंत्री आवास प्लस में नाम आने के बाद सभी तरह के जांच होने के बाद उनका नाम सूची से काट दिया गया। ग्रामीणों ने संबंधित मुखिया व पंचायत सेवक पर आवास प्लस के चयन में कमीशनखोरी का भी आरोप लगाया है।
मौके पर फिरोज खान, संजय ठाकुर, राज कुमार सिंह, साहिद अंसारी, सोनू अंसारी आदि उपस्थित थे।