लगमा में सहायिका बनी शुशीला
तारडीह दरभंगा। शनिवार को लगमा वार्ड 8 मे सहायिका बहाली को लेकर विशेष आम सभा का आयोजन किया गया।आम सभा की अध्यक्षता बीडीओ धनंजय कुमार ने कीया। आम सभा का संचालन करते हुए महिला पर्यवेक्षिका अंजू कुमारी ने बताया कि सहायिका पद के लिए एक मात्र उम्मीदवार थी।।शुशीला देवी को केंद्र संख्या 114 के लिए सहायिका पद पर चयनित किया गया।