आज के समय में हम हर काम Online करना पसंद करते है चाहे वो Online पैसों का Transaction हो या Online Shopping करना हो। इसी तरह की एक सेवा खलारी मे भी लांच हुआ है जिसका नाम
APNI DUKAN है जो धीरे-धीरे बहुत Popular हो रहा है यह एक प्रकार की Online खाना प्रोवाइड करवाने वाली App है जिसकी मदद से आप अपने घर बैठे खाना Order कर सकते है जो आपको बस कुछ मिनटों में प्राप्त हो जाएगा। जिसके लिए एक मामूली सा डिलीवरी चार्ज देना होगा। खलारी में यह सेवा 1 सितंबर से शुरू हो रही है।
ऑर्डर कैसे करें
1. खलारी में रहने वाले कोई भी व्यक्ति APNI DUKAN की वेबसाइट
https://d-expresscart.dotpe.in पर जाकर अपना मनपसंद खाना ऑर्डर कर सकते हैं।
2. WhatsApp के माध्यम से भी कोई व्यक्ति अपना मनपसंद खाना ऑर्डर कर सकता है।
डिलीवरी का समय
किसी भी व्यक्ति के आर्डर करने के 30 से 45 मिनट के अंदर खाना उनके HOME ADDRESS पर DELIVER कर दिया जाता है।
पेमेंट कैसे कर सकते हैं
जो कोई भी व्यक्ति APNI DUKAN से ऑर्डर करते हैं । वह cash on delivery या GOOGLE PAY, PHONEPAY, PAYTM जैसे UPI APPS के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।
क्या है ऑफर
जो भी व्यक्ति APNI DUKAN मे अपना first order करेंगे उनको अपने फर्स्ट ऑर्डर पर 30% का डिस्काउंट मिलेगा।
तो जल्दी से आर्डर करें और ऑफर का फायदा उठाएं।