विशेष आम सभा में सेविका बनी राबिया प्रवीण
तारडीह दरभंगा। बुधवार को कुर्सो मछैता पंचायत के वार्ड 1 में आंगनबाड़ी सेविका बहाली को लेकर विशेष आम सभा का आयोजन किया गया।आम सभा की अध्यक्षता बीडीओ धनंजय कुमार ने किया। महिला पर्यवेक्षिका अंजू कुमारी ने बताया कि सेविका पद के लिए 5 आवेदकों ने आवेदन किया था। दो आवेदिका वर्ग बाहुल्य क्षेत्र से बाहर की थी।शेष 3 आवेदकों में रबिया प्रवीण को मेधा सूची के आधार पर सेविका पद के लिए चयनित किया गया।मालूम हो कि इससे पूर्व दो बार सेविका पद की बहाली को लेकर आम सभा रद्द हुई थी। चयनित राबिया प्रवीण को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 144 की सेविका का चयन पत्र दिया।