विदित हो कि जैसे ही गढ़वा में मॉनसून का आगमन होता गांव तो गांव शहरी इलाकों में भी जल जमाव होने लगता जल जमाव होने का कारण रोड नाली का अभाव होता है लोग किसी प्रकार जमीन का टुकड़ा खरीद कर घर तो बना लेते है लेकिन सरकार नाली सड़क जैसे मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने में वर्षों लगा देती है इसी का परिणाम है चिनिया रोड में जल जमाव विगत कई वर्षों से लोग इस एरिया में घर तो बना लिए लेकिन नाली जैसे गायब है अब इस जल जमाव से मुहल्ले के लोग परेशान है इस पानी में भिंग कर जाने को मजबुर है और चर्म रोग को दावत देना है इसमें भी कोरोणा जैसे महामारी
ऐसा नहीं है किसी ने कभी इस दिशा में प्रयास नहीं किया या किसी को जानकारी नहीं है सभी जानते है चुकी इसी मुहल्ले के मुख्य पथ से एसपी उपायुक्त का काफिला मंत्री जी का घर सभी इसी रास्ते के आसपास हो कर जाते है लेकिन इस ओर ध्यान नहीं प्रशासनिक उदासीनता का परिणाम कहे या नियति की मुहल्ले के लोग इसी तरह जीने को मजबुर है
राज बल्लभ चौबे
चिनिया रोड
गढ़वा