स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उज्ज्वला 2.0 (प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना - पीएमयूवाई) का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी इस दौरान उत्तर प्रदेश के महोबा में एलपीजी कनेक्शन सौंपेंगे। इसके साथ ही वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे। यह जानकारी रविवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दी। इस अवसर पर केंद्रीय पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि साल 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत हुई थी। इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत के समय पांच करोड़ बीपीएल परिवारों की महिला सदस्यों को एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था।