जैनामोड़ स्थित खूटरी पानी के टंकी के समीप लकड़ी से लदा महिंद्रा मिनी ट्रक को जप्त किया गया ! जानकारी के अनुसार वनगश्ती के दौरान जैनामोड- फुसरो मुख्य मार्ग पर मार्ग पर खूटरी पानी टंकी के समीप महिंद्रा सुप्रो मिनी ट्रक, वाहन संख्या JH09 AK 5785 में लकड़ी का 2 बोटा लदा हुआ था ! वन गश्ती की की टीम ने शक के आधार पर उसे रोका परंतु मिनीट्रक के ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी को बंद कर भागने लगा इस क्रम में वनगस्ती की टीम के सदस्यों ने पीछा किया! परंतु अंधेरा व झाड़ियों के सहारे भागने में सफल रहा! तत्पश्चात वनगश्ती की टीम ने मिनी ट्रक को जप्त कर पेटरवार ले आएं ! वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि वन संपदा को हानि पहुंचाने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी! बताते चलें कि पेटरवार वन क्षेत्र में वन विभाग के द्वारा वनगश्ती के दौरान बीते दिनों जेब्रा जंगल के समीप मिर्जापुर जंगल से बोल्डर लदे दो ट्रैक्टरों को जप्त किया था