place Current Pin : 822114
Loading...


जगह जगह पुर्व रेल मंत्री ललित मिश्र को याद कर दी गई श्रद्धांजलि।

location_on तारडीह दरभंगा। access_time 04-Jan-21, 09:00 AM

👁 306 | toll 149



1 check_circle 0.5 star
Public

जगह जगह ललित मिश्र को याद कर दी गई श्रद्धांजलि तारडीह दरभंगा। रविवार को प्रखंड के अलग-अलग जगह पर पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।इस दौरान ठेंगहा में मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के प्रखंड अध्यक्ष अरुण झा ने कहा ललित बाबू का जीवन जनता की सेवा में समर्पित था। उन्हें व्यक्तिगत हितों की बजाय देश हित की ज्यादा चिंता थी।पिछड़े बिहार को राष्ट्रीय मुख्यधारा में लाने के लिए श्रद्धेय ललित बाबू सदा कटिबद्ध रहे।उन्होंने अपनी कर्मभूमि मिथिला को राष्ट्रीय पहचान बनाने के लिए पूरी तन्मयता से प्रयास किया।कैथवार मे शुशील झा के नेतृत्व मे कांगेस प्रखंड अध्यक्ष रमन जी झा, अरविंद झा,कमरे आलम परमानंद झा ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।अरविंद झा ने कहा की मिथिला को बाढ़ जैसी महामारी से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से कोशी योजना स्वीकृत कराई।तटबंधों के निर्माण में अभूतपूर्व जनसहयोग लेकर मिथिला के विशाल भूभाग की आबादी को बाढ़ जैसी विभीषिका से मुक्त कराने का कार्य किया।मिथिला की साहित्य संस्कृत के विकास के लिए वह दृढ़ संकल्पित रहे। उनकी सोच थी की बिहार के हैं और बिहार हमारा है। हम उसकी उन्नति हर कीमत पर करेंगे।हम रहे या ना रहे,बिहार आगे बढ़कर रहेगा।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play