भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक ने फीता काटकर रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया! उन्होंने उद्घाटन समारोह में कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का समागम स्थल बहादुरपुर में इस तरह का फैमिली रेस्टोरेंट खोलना प्रशंसनीय कदम है ! जिससे स्थानीय लोगों को उचित मूल्य पर नाश्ता व भोजन का प्रबंध हो सकेगा ! इस दौरान होटल प्रबंधक राजू कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर तातरी की मुखिया टीना सिंह ,समाजसेवी मदन महतो, आशीष नायक,महेंद्र सिंह, राजू साहब ,ठाकुर महतो,बसंत महतो,सुभाष ठाकुर खेदन साव आदि उपस्थित थे !