बारिश के दौरान पानी में खेल रहे बच्चे की डूबने से हुई मौत
तारडीह प्रखंड के नदियामी पंचायत के वार्ड पांच उसराहा मुस्लिम टोले में सोमवार को बारिश के दौरान खेत के पानी में खेल रहे 5 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई। घटना दिन के तकरीबन 3 से 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जब गांव के बच्चों के साथ मो मुस्तकीम के 5 वर्षीय पुत्र मो मुस्ताक भी खेत में बने गड्ढे में नहा रहा था उसी क्रम में डूबने से उसकी मौत हो गई बच्चों द्वारा हल्ला करने पर आनन-फानन में उसे उठाकर अलीनगर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद से पिता मो मुस्तकीम बदहवास विलाप कर रहे है।वही रो-रो कर मां का बुरा हाल है। चार भाई बहनों में मुस्ताक सबसे बडा लडका था। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में भी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना था कि वर्ष 2019 के दौरान उक्त स्थल पर सड़क में भारी कटान हुई थी सड़क को तो मोटरेबुल बना दिया गया किंतु खेत में बने गड्ढे को नहीं भरने से यह घटना घटित हुई है।
फोटो