अयोध्या मे समाज के अंतिम व्यक्ति के सहयोग से मंदिर का होगा निर्माण।
तारडीह दरभंगा। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हेतु अर्थ संग्रह अभियान को लेकर कैथवार में पार्वती मंदिर परिसर मे आरएसएस, बीजेपी, बीएचपी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाहक बेनीपुर सनोज नायक ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए बौद्धिक शिक्षण प्रमुख भरत कुमार सिंह ने कहा की भारत भूमि का गौरवशाली अतीत उसके परंपरा विश्व धर्म का प्रतिक है। प्रभु श्री राम का जीवन उनके त्याग समर्पण एवंं सामाजिक समरसता का प्रतीक है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरोज नायक ने कहा इस महा अभियान में तन मन से जुड़कर समाज केेे अंतिम व्यक्ति तक का सहयोग लेकर इसमें कार्यकर्ताओंं को जुुड जाने का आह्वान किया।उन्होंने कहा मंदिर के निर्माण में समाज के अंतिम व्यक्ति का सहयोग जरूरी है। इसके लिए कार्यकर्ता घर-घर जाकर निधि समर्पण अभियान में लोगों को जोड़ने का आह्वान किया।खंड प्रमुख कौशल चौधरी ने निधि समर्पण अभियान को लेकर गठित समिति की घोषणा करते हुए बताया कि प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक समिति का गठन कर इसे एक अभियान के रूप में कार्य किया जाएगा।कार्यक्रम में जिला से आये मनोज झा जिला पार्षद माधव झा पुरुषोत्तम झा, अविनाश पासवान, लालकान्त झा, मंडल अध्यक्ष कन्हैया चौधरी,गौतम झा के साथ बीजेपी बीएचपी के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
फोटो