गोमिया। तेनुघाट ओपी अंतर्गत तेनुघाट शिविर संख्या 2 स्थित बंद पड़े भारत संचार निगम लिमिटेड के दूरभाष केंद्र से बीती रात अल्टरनेटर एक पीस, जेनरेटर पार्ट्स, बैट्री सेल 16 पीस, स्टेबलाइजर 2 पीस, यूजी केबल 50 मीटर के दो पीस तथा 100 मीटर के दो पीस तथा बीटीएस पॉवर केबल 8 मीटर, अर्थिंग प्लेट सहिय अन्य वेस्टेजे मेटेरियल चोरी का मामला सामने आया है।
घटना के संबंध में बेरमो दूरभाष केंद्र मे पदस्थ उपमंडल अभियंता अशोक पंडित ने तेनुघाट ओपी में दिए लिखित आवेदन देकर 85/21 मामला दर्ज कराया गया है।
बता दें कि वर्तमान मे चोरी गए उक्त दूरभाष केंद्र के देख रेख के लिए वर्तमान में कोई कर्मचारी स्थाई रूप से कार्यरत नहीं है। कभी कभार सक्षम पदाधिकारियों के भ्रमण के दौरान कार्यालय में आना जाना होता है। पिछले 7 अप्रैल को भी उक्त बीएसएनएल कार्यालय से पीसीएम केबल, यूजी केबल तथा वेस्टेजे
मेटेरियल चोरी हुई थी। इस संबंध में 31/21 दर्ज कराया गया था।