गोमिया। बेरमो अनुमंडल के जगेश्वर बिहार थाना की पुलिस द्वारा मंगलवार को बिना रजिस्ट्रेशन एक ट्रैक्टर में लदी 70 बोरियों में टीटीपीएस की अवैध भरी स्नोस्फेयर जब्ती मामले में दो क्रमशः तिलैया के अरुण साव व बड़की पुन्नू के विक्रम प्रसाद को नामजद आरोपित बनाया है। पुलिस ने बताया है कि मामले में ट्रैक्टर चुंगनु स्थित गुजरु कुन्दा शिव मंदिर के पास दोनों आरोपी तथा ट्रैक्टर के मालिक व चालक पुलिस को देखते हीं ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गए। बताया कि दो नामजदों के अलावा ट्रैक्टर के अज्ञात चालक व मालिक के विरुद्ध भी इंजन व चेचिस नंबर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।